हाईकोर्ट की सख्ती : काऊंसिल ने DC को जमीन के लिए लिखा पत्र

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद काऊंसिल ने नयागांव में सीवरेज लाइन बिछाने और सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एस.टी.पी.) लगाने की कार्रवाई शुरू करने के लिए मोहाली के डी.सी. और एस.डी.एम. को पत्र लिख दिया है।

उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद नगर में जल्द कार्य शुरू होने की संभावना है। काऊंसिल के ई.ओ. ने पत्र में लिखा है कि नगर में जो शामलात जमीन है उसे काऊंसिल के नाम करवाकर उसका कब्जा काऊंसिल को दिया जाए, ताकि यहां जल्द एस.टी.पी. लगाने के लिए अगली कार्रवाई शुरू की जा सके।

नगर में 43 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रीटमैंट प्लांट :
वहीं एस.डी.एम. खरड़ की ओर से नगर काऊंसिल व रैवेन्यू डिपार्टमैंट के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी भी हासिल की गई है। एस.टी.पी. को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई में जुट गए हैं। नगर में सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट करीब 43 करोड़ की लागत से लगाया जाना है।

देरी के लिए प्रिंसीपल सचिव ने मांगी थी माफी :

कोर्ट के समक्ष मंगलवार को लोकल बॉडी डिपार्टमैंट के प्रिंसिपल सचिव को काम में हुई देरी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। साथ ही कोर्ट को बताया गया था कि उक्त काम का प्रोसैस शुरू कर दिया गया है। 


Naya Gaon HC strict action


News Source: Punjab Kesari

Post a Comment

1 Comments