एसटीपी के लिए काउंसिल को दान में मिली 3 एकड़ जमीन

टूटने वाले घरों को बचाने के लिए गेंद्र सिंह काहलों ने अपनी जमीन दान की, काउंसिल ने लिया कब्जा

नगर काउंसिल नयागांव में 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जब संगत दर्शन पर आए थे तो उन्होंने नाड़ा पुल पर सीबरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का शिलान्यास किया था। लेकिन 9 साल बाद भी एसटीपी बनाने का काम शुरू नहीं हुआ, क्योंकि काउंसिल के पास जमीन ही नहीं थी। वहीं जहां पर एसटीपी बनना था, यहां मकान बन चुके हैं। 

इस बजह से इन मकानों को तोड़ने का खतरा बना हुआ था। इन मकानों को बचाने के लिए नगेंद्र सिंह काहलों ने अपनी जमीन में से तीन एकड़ जमीन नगर काउंसिल को दान दे दी है। यह जमीन पटियाला की राव नदी के पार है 
काउंसिल के अधिकारियों मे बुधवार को इस जमीन की निशानदेही करके उमें बुजिंयां भी लगा दी हैं। नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह शाही ने कहा कि इस जमीन की जल्द ही चारदीवारी की जाएगी।


Naya Gaon News


News Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments