रेजिडेंशियल एरिया में कैमिकल फैक्टरी से लोग परेशान, बंद करवाने की मांग

लोग बोले- इस फैक्टरी से हर समय बदबू बाती है, यहां हादसा भी हो सकता है

यागांव के दशमेश नगर में चर्च के पास एक कैमिकल फैक्टरी चलाई जा रही है। जिके लिए पास के रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं। उनका कहना है यह कभी भी हादसे का कारण हो सकती है। इसे जल्द बंद करवाया जाना चाहिए। इसी तरह क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब कैमिकल का भरा टैंकर आता है और उमे से कैमिकल को उस फैक्टरी के अंदर बने टैंकों में जब भरा जाता है तो कैमिकल की बदबू बहुत उठती है। यह कैमिकल की फैक्टरी से कभी भी पड़ो में रहने वालों को किसी समय बढ़े हादसे का सामना करना पड़ सकता है। 

इसलिए क्षेत्र वासियों ने नगर काउंसिल के अधिकारियों से अपील की है कि जल्द ही इस कैमिकल की फैक्टरी को बंद करवाया जाए। इस मामले में नगर काउंसिल कार्यकारी अधिकारी जगजीत मिंह शाही ने कहा कि पहले हमें कभी किमी ने इस कैमिकल की फैक्टरी के बारे में नहीं बताया। जब पता चला तब हमारे अधिकारी वहां जाते थे तो बंद होती थी। अब हम उ फैक्टरी पर नजर रखेंगे और उस कैमिकल की फैक्टरी पर छापा मार कर उका चालान करेंगे। उसे बंद करवाने के लिए प्रयत्त किया जाएगा।


Naya Gaon News


News Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

1 Comments