नगर में ए.टी.एम. रात के समय राम भरोसे पर चल रहे हैं। जिसे लेकर नगर के लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से ए.टी.एम. पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने की मांग की है। सचिन जिंदल ने बताया कि नगर में कई ए.टी.एम. पर सिक्योरिटी तैनात न होने के कारण पैसे निकालने के लिए डर लगता है। लोगों ने इस बारे कई बार बैंक के मैनेजरों को सूचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
तैनात करने चाहिए गार्ड:
करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन रमेश गर्ग का कहना है कि नगर में कई ए.टी.एम. पर कोई गार्ड तैनात नहीं है। इसके चलते लोग पैसे निकालने के लिए चंडीगढ़ जाते हैं। श्मशानघाट व करौरां मार्ग सहित टैंकी चौक पास ए.टी.एम. पर कोई गार्ड तैनात नहीं है। जिसे लेकर डी.सी. व एस.एस.पी. से ए.टी.एम. पर गार्ड तैनात करने की मांग की है।
नहीं सुनते बैंक अधिकारी:
मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान केशवराम शर्मा ने बताया कि कई बार नगर के लोगों ने रात को ए.टी.एम. पर गार्ड तैनात करने की मांग की है। इस संबंधी बैंक के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन समस्या कोई हल नहीं किया। जिसे लेकर लोगों में बैंक के अधिकारियों खिलाफ रोष पाया जा रहा है।
तैनात करने चाहिए गार्ड:
करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन रमेश गर्ग का कहना है कि नगर में कई ए.टी.एम. पर कोई गार्ड तैनात नहीं है। इसके चलते लोग पैसे निकालने के लिए चंडीगढ़ जाते हैं। श्मशानघाट व करौरां मार्ग सहित टैंकी चौक पास ए.टी.एम. पर कोई गार्ड तैनात नहीं है। जिसे लेकर डी.सी. व एस.एस.पी. से ए.टी.एम. पर गार्ड तैनात करने की मांग की है।
नहीं सुनते बैंक अधिकारी:
मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान केशवराम शर्मा ने बताया कि कई बार नगर के लोगों ने रात को ए.टी.एम. पर गार्ड तैनात करने की मांग की है। इस संबंधी बैंक के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन समस्या कोई हल नहीं किया। जिसे लेकर लोगों में बैंक के अधिकारियों खिलाफ रोष पाया जा रहा है।
News Source: Punjab Kesari
1 Comments
Security must be always present in ATM.
ReplyDelete