पटियाला की राउ नदी के किनारे बने कचरे के डंपिंग ग्राउंड पर की नारेबाजी
नाडा रोड के पास स्थित मां मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के प्रधान गणेश शर्मा के नेतृत्व में लगभग 100 के करीब लोगों ने पटियाला की राउ नदी के किनारे बने कचरे के डम्पिग ग्राउंड के पास प्रदर्शन किया।
लोगो ने कहा बरसात में कचरा गीला होने के बाद गंदी बदबु के आने से न तो हम घर में बैठ सकते हैं और न ही हम लोग सो सकते हैं। बच्चों को बदबू के कारण खांसी की बीमारियां लगी हुई हैं व बुजुर्गों को सांस की बीमारियां भी लग गई हैं।
नई जगह की तलाश: काउंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर बलविन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे पास अभी कोई दुसरी जगह कचरा डम्प करने के लिये नही है। इसके लिये हमने विज्ञापन दिया हुआ है तथा जैसे ही हमे नई जगह मिलेगी कचरे को डपम्प करने को जगह बदल देंगे । शेष बरसात के कारण अभी कचरा गीला है।
News Source: Dainik Bhaskar Newspaper
1 Comments
It's a common problem
ReplyDelete