स्थानीय बाजारों में ट्रैफिक की ममस्या का हल करना प्रशामन की पूरी जिम्मेदारी बनती है। प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने में सफल नहीं हो रहा आलम यह है कि बाजारों में दुकानदारों द्वारा निर्धारित जगह से ज्यादा बाहर रखे गए सामान के कारण और बाजारों में अवैध तरीके से लगाई जा रही रेहड़ियां-फड़ियां हैं जिससे 33 फीट चौड़ी सड़क भी कम पड़ रही है।
इन रेहड़ो बालों के कारण बाजारों में शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक भारी जाम लगा रहता है। इस अतिक्रमण के बारे में पहले में ही उच्च न्यायालय में मामला भी चल रहा है। लेकिन प्रशासन उन दिनों में अतिक्रमण बाजारों मे हटाने पहुंच जाती है जब अदालत में तारीख़ नजदीक होतो है और तब अतिक्रमण हटाने की फोटो खींच कर ले जाते हैं ताकी अदालत में अपनी कार्यवाही पेश करके वाहवाही लूट सकें।
इन रेहड़ो बालों के कारण बाजारों में शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक भारी जाम लगा रहता है। इस अतिक्रमण के बारे में पहले में ही उच्च न्यायालय में मामला भी चल रहा है। लेकिन प्रशासन उन दिनों में अतिक्रमण बाजारों मे हटाने पहुंच जाती है जब अदालत में तारीख़ नजदीक होतो है और तब अतिक्रमण हटाने की फोटो खींच कर ले जाते हैं ताकी अदालत में अपनी कार्यवाही पेश करके वाहवाही लूट सकें।
News Source: Dainik Bhaskar
0 Comments