ऑनलाइन नक्शा जनता पर भारी, सरकार को भी घाटा

भले ही सरकार के आदेशों पर नगर काऊंसिल ने ऑनलाइन नक्शे पास करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन इसमें पेच यह है कि खाली प्लॉट में मकान बनाने के लिए तो नक्शा पास हो रहा है, मगर पुराने मकान में दूसरी मंजिल का नक्शा पास नहीं हो पा रहा है। 

इसके चलते नगर के लोगों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह ऑनलाइन नक्शा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऑनलाइन सिस्टम से पहले नगर में बन रहे नए मकानों का काम अधर में लटक गया है क्योंकि बिना एन.ओ.सी. के लोन नहीं मिल रहा।

Naya gaon online map issue

News Source: Punjab Kesari

Post a Comment

0 Comments