नोटिस देने पर लोगों में रोष, नारेबाजी कर कहा-जब मकान बन रहे थे तब कहां थे अधिकारी

करौरां और सिघा देवी में लोगों को ड्रेनेज विभाग नोटिस दे रहा है । ड्रेनेज विभाग के इन नोटिसों से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी सारी मेहनत को कमाई इन मकानों को बनाने में लगा दी है और नोटिस मिल रहे है तो वे परेशान हैं।

वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस इसलिए दिए हैं क्योंकि ये मकान नदी के एरिया में आ रहें हैं। नोटिस के विरोध में यहां के बाशिंदों ने सरकार और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की हैं।

नदी का एरिया तो रजिस्ट्री कैसे:  उक्त लोगों का कहना है कि उनके घरों की रजिस्ट्री हुई है तो यदि यह नदी का एरिया या तो उनकी रजिस्ट्री कैसे हुईं। उनके घरों में बिजली और पानी के कनेक्शन भी लगे हुए हैं और तो और वे प्रॉपरटी टैक्स भी जमा करवाते है । अब सवाल यह उठता है कि अधिकारी पहले तो आंखें मूंदे बैठते हैं और जब कोई अपनी मेहनत की पूंजी लगा देता है तो नोटिस देने पहुंच जाते हैं । लोगों का कहना है कि उनकी गलती क्या है जिसके लिए उन्हें नोटिस दिए जा रहे है | उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी न सुनी तो वे चुनावों का बहिष्कार करेंगे।


Naya Gaon Notice


News Source: Punjab Kesari Newspaper

Post a Comment

0 Comments