देश ही नहीं विदेश में भी फेंसिंग में 60 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है काजल, अब जोर्डन में मुकाबला
कई मेडल जीते, ओलंपिक में खेलने की तैयारी: काजल सेक्टर-11 जीसीजी कॉलेज की बीए फाइनल की स्टूडेंट है। अभी तक वह कई मेडल जीत चुकी है। एशियन बहरीन, जूनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप थाईलैंड और आबू धाबी जैसे स्थानों खेल चुकी है। काजल ने बताया कि उसने 2018 में 5 मेडल अपने नाम किए।
नासिक, कोलकाटा, ग्वालियर रायपुर छत्तीसगढ़, जीएनयू अमृतसर आदी बहुत स्थानों पर खेलकर मेडल जीते हैं। वह अब जॉर्डन में तलवारबाजी का हुनर दिखाएगी। इसके लिए रोज 4 घंटे प्रैक्टिस कर रही है। उसने बताया अब ओलंपिक खेलने का सपना है।
कई मेडल जीते, ओलंपिक में खेलने की तैयारी: काजल सेक्टर-11 जीसीजी कॉलेज की बीए फाइनल की स्टूडेंट है। अभी तक वह कई मेडल जीत चुकी है। एशियन बहरीन, जूनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप थाईलैंड और आबू धाबी जैसे स्थानों खेल चुकी है। काजल ने बताया कि उसने 2018 में 5 मेडल अपने नाम किए।
नासिक, कोलकाटा, ग्वालियर रायपुर छत्तीसगढ़, जीएनयू अमृतसर आदी बहुत स्थानों पर खेलकर मेडल जीते हैं। वह अब जॉर्डन में तलवारबाजी का हुनर दिखाएगी। इसके लिए रोज 4 घंटे प्रैक्टिस कर रही है। उसने बताया अब ओलंपिक खेलने का सपना है।
News Source: Dainik Bhaskar
0 Comments