कुमाऊं नगर में 1 ही रात में 8 सीवर नाली के ढक्कन गायब। इस सड़क में दिन रात वाहन चलते रहते है जिसके
कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है लोगो ने अपील की है इन्हें जल्दी से ठीक किया जाये। इस प्रकार की चोरी अक्सर नगर पालिकाओं के लिए महंगी होती है, और उनके निवासियों के लिए खतरनाक होती है।
यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है जो न केवल ड्राइवरों, मोटरसाइकिल चालकों और पैदल यात्रियों के जीवन के लिए खतरनाक है, बल्कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कर-दाताओं की लागत भी है।
इसके बारे में नयागांव कांग्रेस की सचिव मीना वर्मा और उनकी सहयोगियों ने नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी को ढक्कनों के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है और इसके साथ ही नयागांव थाने में भी डीडीआर दर्ज करवाई है। मनजीत सिंह और जोगिन्द्र पाल का कहना है कि यह कबाड़ियों का या किन्हीं नशेड़ियों का काम है। वैसे भी शहर के कबाड़ियों के यहां छापेमारी करके जांच करनी चाहिए और कोई ऐसी चीज मिलने पर उनके ऊपर नकेल कसनी चाहिए कि वह किसी से भी कोई चोरी का सामान न खरीदें बरना उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके बारे में नयागांव कांग्रेस की सचिव मीना वर्मा और उनकी सहयोगियों ने नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी को ढक्कनों के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है और इसके साथ ही नयागांव थाने में भी डीडीआर दर्ज करवाई है। मनजीत सिंह और जोगिन्द्र पाल का कहना है कि यह कबाड़ियों का या किन्हीं नशेड़ियों का काम है। वैसे भी शहर के कबाड़ियों के यहां छापेमारी करके जांच करनी चाहिए और कोई ऐसी चीज मिलने पर उनके ऊपर नकेल कसनी चाहिए कि वह किसी से भी कोई चोरी का सामान न खरीदें बरना उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
News Source: Dainik Bhaskar
0 Comments