स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगर काऊंसिल ने शुरू की तैयारियां

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगर काऊंसिल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछली बार 80वें नंबर पर रहने वाली नयागांव नगर काऊंसिल का लक्ष्य इस बार टॉप टेन में आने का है। इसके लिए नगर में रोजाना सफाई अभियान चलाया जा रहा है। काऊंसिल भी इस मुहिम में लोगों को सहयोग देने की अपील कर रही है।

पॉलीथीन मुक्त बनाने की अपील की : नगर काऊंसिल की ओर से नगर को पॉलीथिन मुक्त करवाने के लिए भी लोगों से अपील की जा रही है। वहीं दुकानदारों को इस संबंध में समय-समय पर सूचित किया जा रहा है कि पॉलीथिन यूज करने पर कार्रवाई की जा सकती है।

कूड़ा न जलाने के लिए किया आग्रह : नगर काऊंसिल के ई.ओ. जगजीत सिंह शाही के आदेशों पर सैनीटेशन इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे कूड़ा जलाकर प्रदूषण को न्यौता न दें। उन्होंने बताया कि अगर टीम को कहीं कूड़ा जलाता हुआ मिला तो 5 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। विभाग के नियमों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

दिल्ली की टीम पहुंचेगी चैकिंग पर : दिल्ली से टीम गुुप्त तरीके से नगर में चैकिंग कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।



News Source: Punjab Kesari

Post a Comment

0 Comments